alert–हल्द्वानी में पुलिस मुस्तैद, फ्लैगमार्च के साथ जबरदस्त चैकिंग अभियान

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। आगामी नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-नगर निगम के वार्ड 11 में रवि जोशी को मिला मातृशक्ति का साथ, जीत की राह हुई और भी प्रबल

यह मार्च कोतवाली के राजपुरा क्षेत्र, बनभूलपुरा, लाइन नंबर 17, बड़ी रोड, छोटी रोड, इंदिरा नगर सहित अन्य इलाकों में निकाला गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश देना था, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड 11 से पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी को मिला जनता का अभूतपूर्व समर्थन

पुलिस ने स्पष्ट किया कि चुनावी माहौल में कोई भी अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad