खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान भिखारी बन गया सुपर मॉडल
आज़ाद क़लम:- ये कहानी है केरल के कोझिकोड के रहने वाले 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर मम्मिक्का की। इनकी किस्मत ऐसी चमकी कि ये दिहाड़ी मजदूर से माडल बन गए। दरअसल एक फोटोग्राफर की नजर मम्मिक्का पर पड़ी और उसने मजदूर की किस्मत पलभर में बदल दी।
मम्मिक्का की उम्र 60 साल है और वे एक दिहाड़ी मजदूर हैं। फोटग्राफर ने उनका ऐसा मेकओवर किया कि उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। मम्मिक्का ने एक लोकल फर्म प्रमोशन के लिए फोटोशूट किया है। मम्मिक्का ने इस फोटोशूट में एक रायल सूट पहना है और वे हाथ में आईपैड लिए नजर आ रहे हैं।
