हल्द्वानी से मिनटों में पहुंचिये अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया ‘उड़ान’ का शुभारम्भ, किराया कितना होगा जानिये

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान योजना) के अंतर्गत हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी और पिथौरागढ़-मुनस्यारी उड़ान सेवा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इन सेवाओं के प्रारंभ होने से हल्द्वानी से अल्मोड़ा पहुंचने का समय 3 से 4 घंटे से घटकर महज कुछ मिनटों का रह जाएगा। इस अवसर पर गौलापार स्थित हैलीपैड में आयोजित कार्यक्रम में लालकुआं विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट, मंडी परिषद अध्यक्ष डा. अनिल कपूर डब्बू, दर्जा मंत्री शंकर कोरंगा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लापता होने के दस दिन बाद मिली युवा पत्रकार की लाश, हल्द्वानी के पत्रकारों ने उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी हवाई सेवा के प्रारंभ होने से क्षेत्र के आमजन को तीव्र एवं सुलभ यातायात सुविधा प्राप्त होगी तथा पर्यटन एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। पिथौरागढ़-मुनस्यारी-पिथौरागढ़ और हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सप्ताह में सातों दिन तथा प्रत्येक दिन में दो बार संचालित होगी। पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए यह हेली सेवा सुबह 10.30 बजे एवं दोपहर 1.50 बजे चलेगी। वहीं मुनस्यारी से पिथौरागढ़ के लिए यह सेवा सुबह 10.50 बजे एवं दोपहर 2.10 बजे चलेगी। वहीं हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा सुबह 11.50 बजे एवं दोपहर 3.10 बजे चलेगी, जबकि अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए यह सेवा दोपहर 12.50 बजे एवं शाम 4.10 बजे चलेगी। इन हवाई सेवाओं का किराया 2500 रुपए रखा गया हैं। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम राहुल शाह आदि मौजूद रहे।

Ad