ख़ाकी अलर्ट: ‘तीसरी आंख’ की निगरानी में 13 बेरियर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सभी बार्डर पर बाहर से आने वाले सभी वाहनों की चैकिंग करके ही उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही सभी थाना चौकियों के थाना प्रभारियों को भी आदेश दिए गए हर वाहनों को चेक किया जाए और पूरी जानकारी के बाद ही उसे छोड़ा जाए। एसएसपी पंकज भट्ट  ने बताया कि चुनाव को संपन्न कराए जाने को लेकर सभी को निर्देशित कर दिया गया। उन्होंने कहा चुनाव के समय कोई भी पुलिस कर्मी ईमानदारी से ड्यूटी का निर्वाहन करे और लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए जनपद के 13 संवेदनशील चौकिंग बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जहां सभी गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। श्री भट्ट ने बताया कि हल्दूवा बैरियर रामनगर, मोहान रामनगर, बल्ली बैरियर कालाढूंगी, गड्प्पू बैरियर कालाढुंगी, टांडा बैरियर हल्द्वानी, गॉधीनगर बिंदुखत्ता लालकुआ, सुभाषनगर लालकुआ, एमबीआर बैरियर चोरगलिया, धानाचूली मुक्तेश्वर, पहाड़पानी मुक्तेश्वर, खैरना भवाली, क्वारब चौकी भवाली, रींची बैरियर बेतालघाट बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्रों में बनाए गए विभिन्न बैरियरों में सघन चौकिंग अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कैश अथवा प्रलोभन देने वाली सामग्री परिवहन करने वालों पर भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। उन्होंने बताया शरारती तत्वों व चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर, चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक तनाव दुष्प्रचार पफैलाने वालों व्यक्तियों को चिन्हित करने में सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका रहेगी। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि गैंगस्टर सहित अपराधियों को भी चिहिन्त करने का काम किया जा रह है। चुनाव के समय कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लिए जनपद के सीओ, एसपी, कोतवाल सहित सभी थाना चौकियों को जिम्मेदारी देते हुए निर्देशित कर दिया गया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार