अलविदाः हल्द्वानी में अकीदत के साथ अदा की गयी रमज़ान के आखिरी जुमे की नमाज़, बाज़ारों में बढ़ी ईद की रौनक

आज़ाद कलम, हल्द्वानी। जिलेभर में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अता कर हजारों रोजेदारों ने अमन-चैन की दुआ मांगी। इधर, पाक रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के साथ ही ईद की तैयारियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को शहर की अलग-अलग प्रमुख मस्जिदों में तय वक्त पर नमाज अता कराई गई। विभिन्न मस्जिदों में मौलानाओं ने नजाम अता कराई। इस दौरान कई मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नमाजियों ने खुदा के दरबार में सिर झुकाकर मुल्क की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। ईद की तैयारियों को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल बढ़ गई है। कपड़ों के अलावा सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। बता दें कि पिछले दो साल बाद ईद के मुबारक मौके पर मस्जिदों में नमाजियों का जमावड़ा लगा है। दो साल से लगातार घर पर ही ईद की नमाज अता की जा रही थी। अब जब कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया है, इस बार ईद के मौके पर काफी रौनक देखने को मिल रही है।
