एमबीपीजी के शिक्षा शास्त्र विभाग में आजादी का अमृत महोत्सव, निबंध में स्वाति ऐपण प्रतियोगिता में वर्षा प्रथम

ख़बर शेयर करें -

मोती राम बाबूराम महाविद्यालय हल्द्वानी के शिक्षा शास्त्र विभाग के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया, जिसके अंतर्गत बीए तथा m.a. के छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रस्तुतीकरण, ऐंपण प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रस्तुतीकरण में स्वाति साहनी B.A. द्वितीय वर्ष निबंध प्रतियोगिता में स्वाति साहनी, ऐंपण प्रतियोगिता में वर्षा चावला, राखी साहू एवं श्रुति आजाद ने सामूहिक रूप से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में बम्पर प्रमोशन, नीरज भाकुनी समेत 57 सब-इंसपेक्टरों के सितारे हुए बुलंद

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रोहित कुमार कांडपाल द्वारा किया गया तथा अतिथियों का स्वागत डॉ रुचि हरीश आर्य विभागाध्यक्षा शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विभाग के प्राध्यापक डॉ मनीषा गहतोड़ी, डॉ दिनेश जायसवाल, डॉ ममता अधिकारी, डॉ कुंवर पाल, डॉ गौरवेंद्र आर्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा साथ ही साथ विश्वविद्यालय स्तर पर विगत वर्ष तथा वर्तमान वर्ष में विश्वविद्यालय स्तर पर वाइस चांसलर स्वर्ण पदक विजेता छात्राओं मेघना तिवारी, द्राक्षी संकलन तथा अंजू रावत को मेडल व ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बी आर पंत, डॉ सी एस जोशी, डॉ सी एस नेगी, डॉ कमरुद्दीन, डॉ अनिता जोशी तथा डॉ नवल किशोर लोहनी आदि उपस्थित रहे।

Ad