घोड़ासहन गैंग का फरार इनामी बदमाश को बिहार से गिरफ्तार कर लाई पुलिस, इस वारदात को दिया था अंजाम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित एक मोबाइल शोरूम में नौ सितंबर 2022 को बिहार के मोतिहारी के घोड़ासहन गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गैंग शोरूम में रखे एक करोड़ से भी ज्यादा कीमत के मोबाइल चुराकर ले गए थे। हल्द्वानी में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। कुछ दिन की छानबीन के बाद पुलिस ने घोड़ासहन गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था और बाकी आठ सदस्यों को वांछित घोषित कर एसएसपी नैनीताल ने उन पर इनाम भी घोषित किया था।
कुछ दिन पहले गैंग की तलाश में भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल टीम लेकर बिहार के मोतिहारी जिले के घोड़ासहन स्थित गांव विरता पहुंचे थे। शुक्रवार को पुलिस ने गैंग के चौथे सदस्य नईमुद्दीन उर्फ एनके उर्फ एनक्का को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि नईमुद्दीन गैंग में फील्डर की तरह था। चोरी के दौरान रखवाली करने का काम करता था। नईमुद्दीन से पूछताछ में कई बातें भी सामने आई हैं। इधर रविवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि नईमुद्दीन चोरी के मामले में पहले ही जेल जा चुका है।
एक ही जगह पर है चोरी का माल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नईमुद्दीन ने पूछताछ में कई बातों से पर्दा हटाया है। जानकारी के मुताबिक मोबाइल शोरूम से चुराए मोबाइलों को अभी भी एक ही जगह पर एकत्र करके रखा गया है। वारदात के बाद हल्द्वानी पुलिस की तत्काल कार्रवाई के चलते माल को ठिकाने लगाने का समय ही नहीं मिला। नैनीताल पुलिस ने नेपाल पुलिस को भी चोरी हुए मोबाइलों के ईएमईआई नंबर दिए थे ताकि वहां अगर माल को सप्लाई किया जाता है तो उसकी बरामदगी हो सके। इसके चलते भी गैंग के लोगों ने अभी तक माल को कहीं बाहर नहीं निकाला है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक