भाजपा विधायक पर टिप्पणी का अंजामः तस्वीर में कुछ लोग नंगे नहीं दिख रहे, मध्य प्रदेश की पूरी व्यवस्था नंगी दिख रही है

आजाद कलम, कल से एक तस्वीर सोशिल मीडिया पर बवाल मचा हुए है। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के थाने में कुछ लोग अर्धनग्न अवस्था में एसएचओ के सामने खड़े हैं। बताया जा रहा है कि यह सारे युवक पत्रकार हैं और इनका दोष सिर्फ इतना है कि मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला और उनके बेटे पर अभद्र टिप्पणी की है। जिसके बाद विधायक भड़क गए और थानेदार को हुक्म दे दिया कि इन सबको राउंडअप कर लिया जाए। इन युवकों में कुछ तो पत्रकार हैं और कुछ को कलाकार बताया जा रहा है। तो एकाध स्थानीय नेता भी है।
इस तस्वीर को थाने से ही वायरल कराया गया है। जिसमें एसएचओ की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। जब ये वायरल हुई तो पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया। लोग इस तस्वीर को लेकर कह रहे हैं कि इस तस्वीर में मध्य प्रदेश की नंगी व्यवस्था साफ दिख रही है। जब यह मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंचा तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीधी थाना के प्रभारी और एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं मामले की जांच एक सीनियर पुलिस अधिकारी को सौंपी गई है। इधर थाने के एसएचओ ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि पकड़े गए लोग पूरे नग्न नहीं थे। सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें हवालात में डालने से पहले अंडरवियर में इसलिए रखते हैं ताकि कोई व्यक्ति अपने कपड़ों से खुद को फांसी ना लगा ले।
