अंकिता हत्याकांड- उत्तराखंड में रिसॉर्ट सरकार की रडार पर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जारी किया ये आदेश
ऋषिकेश। अंकिता भंडारी हत्या मामले में कोटद्वार पुलिस लगातार एक्शन में है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को पौड़ी जिला जेल भेज दिया हैम रिजॉर्ट में हुई इस घटना के बाद सीएम धामी भी एक्शन में हैं। सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को जिलों में बने अवैध रिजॉर्ट पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही रिजॉर्ट में काम करने वालों का ब्यौरा उपलब्ध करवाने की भी बात कही है।