इन जनपदों के स्कूलों में कल छुट्टी की घोषणा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान नैनीताल, बागेश्वर, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल में बहुत भारी बारिश का रेड अर्लट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी इस अवधि के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की गयी है। वहीं, चम्पावत में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को स्कूलों में अवकाश के लिए अधिकृत किया है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 6 जुलाई को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अब एक दिवसीय बागेश्वर में भी जनपद के समस्त शासकीय अशासकीय एवं निजी विद्यालय कक्षा 1 सेलेकर 12 तक तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा जिला मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल ने की है मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के बाद 7 जुलाई को बागेश्वर जनपद के समस्त शासकीय अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 12 तक एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक