बरेली में आला हज़रत के उर्स की तारीखों का ऐलान, दुनियाभर से जुटेंगे अकीदतमंद

ख़बर शेयर करें -

बरेली। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान फ़ाज़िले बरेलवी का 104 वां विश्व प्रसिद्ध उर्स-ए रज़वी 21, 22 औऱ 23 सितम्बर को बरेली के इस्लामिया मैदान में मनाया जाएगा। उर्स की तारीखो का ऐलान आज दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने पोस्टर जारी कर संयुक्त रूप से किया।
उर्स की तैयारियां बड़े पैमाने पर शुरु हो चुकी है। गौरतलब है कि पिछले दो सालों से कोविड-19 की पाबन्दियों की वजह से उर्स बेहद सादगी के साथ सीमित संख्या में मनाया गया था। दुनियाभर के अकीदतमंदों को उर्स की तारीखों की सूचना सोशल मीडिया व पोस्टर के द्वारा भेजी जा रही है।
मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम के वरिष्ठ शिक्षक मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि उर्स में उलेमा मज़हब-ए-इस्लाम, पैगम्बर-ए-इस्लाम के अलावा बुजुर्गों और आला हज़रत ने जो मज़हब-ओ-मिल्लत खिदमात अंजाम दी उस पर भी तक़रीर करेंगे। इसके अलावा मुसलमानों के धार्मिक (मज़हबी), शैक्षिक (इल्मी) व सामाजिक (माशी) मसलों पर भी उलेमा चर्चा करेगें। सभी कार्यक्रम दरगाह परिसर व इस्लामिया मैदान में सम्पन्न होंगे। आला हजरत के कुल शरीफ के अलावा हुज्जातुल इस्लाम, मुफ़्ती-ए आज़म, मुफ़स्सिर-ए-आज़म और रेहान-ए-मिल्लत के कुल शरीफ की भी रस्म अदा की जाएगी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज