पाकिस्तान के लिए एक और बड़ा सिरदर्द, दो टुकड़े होने के आसार, यहां से हुआ आज़ादी ऐलान

ख़बर शेयर करें -

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लिए एक और बड़ा झटका सामने आया है। बलूचिस्तान ने पाकिस्तान से स्वतंत्रता का ऐलान कर दिया है। बलूच नेता मीर यार बलूच ने बुधवार को दशकों से चल रहे दमन, सैन्य अत्याचार, जबरन गायब किए जाने और मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ खुली बगावत करते हुए पाकिस्तान से अलग होने की घोषणा की।

मीर यार बलूच ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं है। बलूच जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। अब दुनिया मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती। उन्होंने भारत सहित वैश्विक समुदाय से बलूच आंदोलन का समर्थन करने की अपील की। बलूच नेता ने कहा हम सड़कों पर हैं, हमारा नारा है कृ तुम मारोगे, हम टूटेंगे नहीं। हम अपनी अस्मिता बचाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  विजय शाह के बयान को हाईकोर्ट ने बताया कैंसर और गटरछाप, भाजपा अपने मंत्री का इस्तीफा लेने में नाकाम

उन्होंने विशेष रूप से भारतीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे बलूचों को पाकिस्तान के नागरिक कहना बंद करें, क्योंकि बलूच लोग खुद को पाकिस्तानी नहीं, बलूचिस्तानी मानते हैं। मीर यार बलूच ने पाकिस्तान की सेना और सरकार पर नरसंहार, हवाई हमलों और हजारों लोगों के अपहरण जैसे गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पंजाबी वर्चस्व वाले पाकिस्तान ने बलूचों को कभी अपना नहीं माना, सिर्फ उनके संसाधनों का शोषण किया। यह बयान ऐसे समय आया है जब बलूचिस्तान में आत्मनिर्णय और स्वतंत्रता की मांग दिनोंदिन तेज होती जा रही है। बलूच स्वतंत्रता संगठनों का कहना है कि पाकिस्तान की सत्ता ने क्षेत्र को लंबे समय से सैन्य छावनी में तब्दील कर रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक AI वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

बलूच आंदोलन की इस नई घोषणा ने न सिर्फ पाकिस्तान की अंदरूनी स्थिति को हिला दिया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने भी यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बलूचिस्तान की मांग को अब कितनी देर तक नजरअंदाज किया जा सकता है।

Ad Ad
Ad