हल्द्वानी की राजनीति में एक और नया मोड़, दो मुस्लिम चेहरों का गठबंधन
हल्द्वानी। मेयर की रेस में एक अनूठे घटनाक्रम ने सियासी फिज़ा को फिर से तब्दील कर दिया है। सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। शुएब अहमद चुनाव मैदान में उतरेंगे। वो भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में। अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने शुएब अहमद को टिकट और सिंबल प्रदान किया। मतीन सिद्दीकी शुएब अहमद के दफ्तर पहुंचे। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।
मतीन सिद्दीकी ने शुएब अहमद को सिंबल सौंपा और सपा उम्मीदवार घोषित किया। यहां दोनों के समर्थकों के जमकर नारेबाजी की और इसके बाद शुएब अहमद अपने समर्थकों के साथ मतीन सिद्दीकी के लाइन नम्बर 17 स्थित आवास पहुंचे। जहां दोनों के समर्थकों ने इस गठजोड़ पर जमकर जश्न मनाया। शुएब अहमद और मतीन सिद्दीकी यहां से ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कराने एसडीएम कोर्ट पहुुचे। ऐन मौके पर राजनीति के इस नए मोड़ ने एक बार फिर से शहर की सियासी माहौल को बदल दिया है।
शुएब अहमद और मतीन सिद्दीकी का एक साथ आना मेयर के इस चुनाव में नए सियासी समीकरण को बल दे सकता है। बहरहाल शुएब अहमद ने जोश खरोश के साथ नामांकन कराकर ताल ठोक दी है। भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी भी अब मैदान में उतर चुके हैं। यह चुनाव बेहद रोचक होने जा रहा है।