उत्तराखंड में यहां एक और सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी: डुंडा तहसील क्षेत्र में ब्रमखाल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार में 6 लोगों के होने की सूचना बताई जा रही है। हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत होने की खबर है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल के समीप हुई वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उस बस चालक पर मुकदमा दर्ज करा है पुलिस ने, जो उसी हादसे में मारा गया, गाड़ी मालिक का पता नहीं

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर भी हुआ हादसा: इससे पहले आज ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्थित गूलर के पास भी हादसा हुआ था. पुल से एक कार खाई में गिर गई थी. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन कार सवारों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्थित गूलर के पास पुल से एक कार नीचे खाई में गिर गई थी. हादसे में 3 लोग घायल हो गए थे. एसडीआरएफ ने तीनों को खाई से निकाल अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया था. घायल लोग एक ही परिवार के हैं. इनमें पति पत्नी और उनका बच्चा शामिल है.। कार हादसे का शिकार तीनों लोग दिल्ली के हैं।

Ad