पंतनगर- यूनिवर्सिटी की एक और छात्रा ने दिखाई हिम्मत, डा. दुर्गेश की घिनौनी करतूत की खोली पोल

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर- पंतनगर। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपी अलग पहचान रखने वाले जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की एक और छात्रा ने डॉ. दुर्गेश कुमार पर इलाज के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर मंगलवार को छात्रा की तहरीर पर पंतनगर थाने में आईपीसी की धारा 354, 506 व 376 के तहत दर्ज कर लिया गया है। एक दिन पहले ही डॉ. दुर्गेश को एक छात्रा से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सोमवार को छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान एसएसपी ने सभी छात्राओं को आश्वस्त किया था कि किसी के साथ भी ऐसी घटना वर्तमान या पूर्व में घटित हुई हो तो वह निःसंकोच अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखण्ड) जली हुई कार में मिला महिला का कंकाल हत्या की आशंका, मंगलसूत्र और गाड़ी नम्बर से होगी शिनाख्त

एसएसपी के आश्वासन पर एक अन्य छात्रा ने डॉ. दुर्गेश के खिलाफ शिकायत की। इस प्रकरण में कुछ अन्य छात्राओं ने भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण करने की बात कही है। एसएसपी का कहना है कि यदि किसी अन्य पीड़ित छात्रा की तहरीर आती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इधर, पंतनगर विवि के छात्र-छात्राओं के ट्विटर हैंडल पर वायरल हो रहे एक मैसेज में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की एक और छात्रा ने भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। अब देखना होगा कि ये छात्रा पुलिस के पास जाती है या नहीं। उधर, छात्रा से यौन शोषण के आरोपी डॉक्टर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Ad