उत्तराखंड राज्य संयुक्त बी.एड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य संयुकत बी.एड प्रवेश परीक्षा-2025 के नोडल अधिकारी डा.मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि परीक्षा की उत्तर कुंजियां (आंसर की) समर्थ पोर्टल में अपलोड कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को अपने विषय के किसी प्रश्न तथा विवि की ओर से अपलोड उत्तर कुंजी के बारे में कोई प्रत्यावेदन प्रेषित किया जाना हो तो ऐसे परीथार्थी 23 सितंबर (मंगलवार)की रात्रि 11.49 बजे तक अपना प्रत्यावेदन उत्तर कुंजिका के साथ प्रदत्त गूगल फार्म के माध्यम से आनलाईन माध्यम से विवि को प्रस्तुत किया जाना तय करें। कहा कि इस तिथि के बाद किसी भी प्रकार का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
