aam aadmi party….अरविंद केजरीवाल ने इस चेहरे को सौंपी ‘आप’ की राष्ट्रीय जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

आम आदमी पार्टी आप ने आज मंगलवार को अपने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का ऐलान किया है। पार्टी की ओर यह जिम्मेदारी संदीप पाठक को सौंपी गई है। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री (राष्ट्रीय महासचिव संगठन) के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही संदीप पाठक को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) का स्थायी सदस्य भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनने पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि संदीप पाठक को पंजाब और गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रभारी बनाया गया था। उनका दोनों राज्यों में पार्टी को जो सफलता मिली है, उसमें बड़ा योगदान है। बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो गुजरात में पार्टी के वोट शेयर में काफी इजाफा हुआ है। साथ ही पार्टी ने पहली बार गुजरात में 5 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की।

Ad