52 साल की उम्र में पोते से रचा ली शादी, पति ने किया ‘अंतिम संस्कार’ समाज में बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की एक 52 वर्षीय महिला ने अपने रिश्ते के पोते के साथ शादी कर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया। चार बच्चों की मां ने पति व समाज के विरोध के बावजूद 28 साल के युवक के साथ शादी कर ली। इसकी जानकारी लगते ही समाज के लोगों ने बहिष्कार किया तो दोनों किसी और प्रदेश के लिए रवाना हो गए। उधर, महिला के पति ने उस पर हत्या की साजिश करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

बसखारी के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती की रहने वाली इंद्रावती (52) की शादी 20 वर्ष पूर्व प्रतापपुर बेलवरिया निवासी चंद्रशेखर आजाद के साथ हुई थी जिसके बाद उसने एक लड़की और दो लड़कों को जन्म दिया। चंद्रशेखर के साथ उसकी यह दूसरी शादी थी। शादी के समय उसकी एक पुत्री पहले से ही थी। दो वर्ष पूर्व चंद्रशेखर ने अपनी सौतेली बेटी का विवाह कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्तों की मर्यादा यहां भी तार-तार, बेटी के ससुर को लेकर महिला फरार

इस बीच इंद्रावती का चंद्रशेखर से कब मोह भंग होने लगा इसकी खबर किसी को नहीं हुई। इंद्रावती की नजदीकियां आजाद (28) नामक युवक से बढ़ने लगीं। देखते ही देखते दोनों इतना नजदीक आ गए कि एक दूजे के संग जीने मरने की कसमें खाने लगे। आजाद एक ही बिरादरी का होने के चलते रिश्ते में महिला का पोता लगता है। दो दिन पूर्व इसकी जानकारी चंद्रशेखर को हुई तो मामला पुलिस की चौखट तक पहुंचा। पुलिस चौकी लहटोरवा में दोनों पक्षों को बुलाकर बात भी की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्तों की मर्यादा यहां भी तार-तार, बेटी के ससुर को लेकर महिला फरार

मंगलवार को परिवार व समाज के डर से बेखौफ दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी रचा ली। शादी की जानकारी होने पर दोनों के परिवार व दलित बस्ती के ग्रामीणों ने दोनों को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला किया। पति चंद्रशेखर को जब पत्नी के दूसरे युवक के साथ शादी के बारे में पता चला तो उसने पत्नी का पुतला बनाकर उसके कपड़ों सहित दाह संस्कार कर दिया और उसने उसकी तेरहवीं करने का फैसला लिया।

Ad Ad
Ad