ट्रंचिंग ग्राउंड के गेट पर ही बना दिया कूड़े का पहाड़ प्रदूषण घोट रहा बड़ी आबादी का दम

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- हल्द्वानी गोला बाइपास पर बना नगर निगम का ट्रंचिंग ग्राउंड अपने अस्तित्व पर ही आंसू बहा रहा है  वैसे तो ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर नगर निगम की लापरवाही व अनियमितता जग जाहिर है आज हालात यह है कि ग्राउंड में अंदर जाने वाले मेंन गेट पर ही कूड़े का पहाड़ बन गया है जिससे अंदर कूड़े में लगी आग आज पन्द्रह दिन बाद भी सुलग रही है अभी अगर ये आग विकराल रूप ले ले तो बुझाने का हर उपाय फेल हो जायेगा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-188 बाहरी लोगों का सत्यापन, 13 पर व्यक्तियों पर कार्रवाई

नगर निगम का कूड़ाघर गौलापार बाईपास के लिए बदनुमा धब्बा है। जिससे न सिर्फ एक बड़ी आबादी प्रदूषण का शिकार है बल्कि राहगीर भी परेशान हैं। भीषण गर्मी में ये कूड़ाघर आग की लपटों से घिरा हुआ है और लगातार हवा में ज़हर घोल रहा है जिसकी चपेट में आकर हज़ारों लोगो का दम घुट रहा है। इंदिरागर औऱ गौजाजाली के हज़ारों लोग इस कुड़घर से परेशान हैं। हाल समय तक कूड़ाघर भयंकर दुर्गंध फैला रहा है। सैकड़ो एकड़ जमीन में बने इस ट्रंचिंग ग्राउंड में अब औऱ कूड़ा सहने की क्षमता नहीं है। जिस वजह से कूड़ा अब हाइवे पर फैला हुआ है और नगर निगम प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे है। स्थानीय लोगों में इसे लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। कुड़घर का धुआं गौलापार तक फैल रहा है। लिहाजा वहां की ग्रामीण आबादी को भी गर्मी में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बलवति हो गयी है।

Ad