नैनीताल के आसपास होटल, रिजॉर्ट में ताबड़तोड़ छापामारी, धड़ाधड़ चालान

नैनीताल। तहसील कोश्या कुटौली अंतर्गत बिना पंजीकरण संचालित एवं मानको को पूर्ण ना करने वाले होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे, पर राहुल शाह उपजिला अधिकारी कोश्या कुटौली के निर्देश के क्रम में तहसीलदार मनीषा बिष्ट के नेतृत्व में राजस्व, पर्यटन एवं पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा पंगूट में छापेमारी की गई स्थान पंगुट मे 07 होटल, रिजार्ट, होमस्टे आदि में अनियमितता पाए जाने पर जिन प्रतिष्ठानों का यूटीटीटीआर एक्ट में पंजीकरण ना पाए जाने पर प्रत्येक प्रतिष्ठानों को रुपए 10 हजार रुपए का चालान किया गया।
और इस दौरान होटल रिजॉर्ट होम स्टे गेस्ट हाउस स्वामी द्वारा पंजीकरण से अधिक कमरे/कॉटेज पाए जाने पर उन्हें मौके सील किया गया साथ ही विभिन्न होटल/रिजार्ट/होमस्टे के किचन में अनियमितता एवं कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था ना पाए जाने पर उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई प्रस्तावित की गई उप जिलाधिकारी द्वारा जिला पर्यटन अधिकारी नैनीताल, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर अभिविहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा नैनीताल को समय-समय पर परगना अंतर्गत स्थित होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे की आकस्मिक जांच करने के निर्देश मौके पर दिए गए। निरीक्षण के समय तहसीलदार कोश्या कुटौली मनीषा बिष्ट एवं जिला पर्यटन अधिकारी नैनीताल, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर नैनीताल, अभिविहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा नैनीताल, पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उप जिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया परगना मजिस्ट्रेट कोश्य कुटौली अंतर्गत स्थित होमस्टे/रिजॉर्ट/गेस्ट हाउस आदि के द्वारा होटल/रिजॉर्ट/होमस्टे संचालित करने के संबंध में सभी मानकों को पूर्ण कर ले भविष्य में भी आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा।
