नैनीताल चिड़ियाघर में अब इस उम्र तक के बच्चे मुफ्त करेंगे सैर
आज़ाद क़लम, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के चिड़ियाघर में 12 साल तक के बच्चे फ्री में घूम सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा 12 साल तक के बच्चों को बड़ी सौगात देते हुए चिड़ियाघर घूमने का टिकट फ्री कर दिया है। जानकारी देते हुए नैनीताल चिड़ियाघर के रेंजर डॉ अजय रावत ने बताया राज्य सरकार द्वारा 12 साल तक के बच्चों को फ्री में चिड़ियाघर घुमाने को लेकर शासन स्तर पर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है और पहले दिन स्थानीय समेत पर्यटको के करीब 400 से अधिक बच्चों को चिड़ियाघर घुमाया गया। आपको बताते चलें कि अब तक चिड़िया घर आने वाले बच्चों से 50 रुपए टिकट लिया जाता था लेकिन अब चिड़िया घर आने वाले बच्चों को निशुल्क चिड़ियाघर की सैर कराई जायेगी।