हल्द्वानी में इस जगह पर चली जेसीबी, अवैध निर्माण तोड़कर बनाई जाएगी मल्टीस्टोरी पार्किंग
हल्द्वानी। अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसडीएम मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने मंगलपड़ाव में सिंचाई विभाग की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया है जेसीबी मशीन द्वारा एक बीघे के आसपास जमीन पर से अतिक्रमण को हटाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा किए गए थे।मुख्यमंत्री की घोषणा में यह बात कही गई थी कि अतिक्रमण मुक्त जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। ताकि मंगल लपड़ाव क्षेत्र में यातायात के दबाव को कम किया जा सके और यह जमीन विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित की गई है जिसमे जल्द ही मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। अतिक्रमण की करवाई दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा की यहां पर लोगों द्वारा अस्थाई रूप से खोके लगाए गए थे जिन को हटाने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं होती है ल।नबावजूद इसके प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को बताया गया था कि वह यह जगह को खाली कर दे जहां मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी।