अतहर आमिर खान औऱ उनकी मंगेतर ने सोशल मीडिया पर ढाया सितम, यूज़र्स ने लगाई कॉमेंट्स की बाढ़

ख़बर शेयर करें -

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर और श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अतहर आमिर खान फिर से शादी रचाने जा रहे हैं। इस बार कश्मीर की ही डॉक्टर महरीन काजी उनकी पत्नी बनने जा रही हैं। कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले IAS अतहर आमिर और डॉ. महरीन काजी ने शनिवार रात सोशल मीडिया के जरिए अपने नए रिश्ते का खुलासा कर दिया। दोनों की सगाई हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर महरीन श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा....‘बिग बॉस’ को कुणाल कामरा का जवाब


डॉक्टर महरीन खुद को ‘ड्रीमर’ यानी सपने देखने वाली और ‘अचीवर’ मतलब हासिल करने वाली बताती हैं।। उधर, आईएएस अतहर आमिर की पहली पत्नी टीना डाबी ने भी तलाक के बाद IAS प्रदीप गवांडे से शादी रचा ली। प्रदीप राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मैं मेंटल हॉस्पिटल जाना पसंद करूंगा....‘बिग बॉस’ को कुणाल कामरा का जवाब

टीना और प्रदीप दोनों ही राजस्थान कैडर में पदस्थ हैं। बता दें कि साल 2015 में दिल्ली की टीना डाबी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की थी, उसी साल जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर की भी यूपीएससी में दूसरी रैंक आई थी।

Ad Ad
Ad