हल्द्वानी के बनभूलपुरा की आतिका खान इंटर्नशिप के लिए स्पेन जाएंगी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा के किदवई नगर की रहने वाली आतिका खान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। आतिका को स्पेन की एजुकेशन मिनिस्ट्री द्वारा चयनित कर 8 महीने की इंटर्नशिप के लिए स्पेन भेजा जा रहा है। इस शानदार उपलब्धि से बनभूलपुरा में खुशी की लहर दौड़ गई है। आतिका खान ने अपनी 12वीं की शिक्षा जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से पूरी की है और वर्तमान में एसीसीए (चार्टर्ड एकाउंटेंसी) का कोर्स कर रही हैं। इसके साथ ही, उन्होंने दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑपफ सर्वांतेस से स्पेनिश भाषा का विशेष कोर्स भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी-पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी देगी सरकार

इसी के आधार पर उन्हें स्पेन में टीचर्स को असिस्ट करने के लिए चुना गया है। आतिका बनभूलपुरा क्षेत्र के मशहूर (मरहूम) पिया खान की पोती और गुड्डू खान की बेटी हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। मां असना खान ने बेटी की इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताया और कहा कि इससे क्षेत्रा के अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। परिवार को क्षेत्रवासियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। सभी ने आतिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और नेक दुआएं दी हैं। आतिका का कहना है कि यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं चाहती हूं कि हमारी तरह के और भी छात्र-छात्राएं आगे आएं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।

Ad