काशीपुर में पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं ने दरोगा की वर्दी फाड़ी

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। एक मुकदमे में नोटिस देने गई पुलिस टीम से दो महिलाओं ने गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। आरोप है कि एक महिला ने दरोगा से मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के आदेशानुसार शनिवार सायं करीब साढ़े छह बजे वे कांस्टेबल राम सिंह मेहरा तथा महिला कांस्टेबल सीता चौहान के साथ एक मुकदमे में धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस देने राजकीय कार्य से अभियुक्ता ऊषा पत्नी चन्द्रभान सिंह निवासी हरगनिया कालौनी टाण्डा उज्जैन, अभियुक्त चन्द्रभान सिंह, अभियुक्ता तारावती पत्नी सोमपाल सिंह व अभियुक्त सोमपाल सिंह निवासीगण उपरोक्त के घर पर पहुंचे तो घर पर तारावती मिलीं जिसे मुकदमा उपरोक्त से अवगत कराकर धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस तामील करने व अपने बयान अंकित कराने हेतु क्षेत्राधिकारी काशीपुर के कार्यालय में आने हेतु बताया गया। तहरीर में बताया गया कि जब पुलिस टाण्डा चौराहा पहुंची तो अभियुक्ता ऊषा मिली और उसे भी नोटिस तामील करने व बयान अंकित कराने हेतु क्षेत्राधिकारी के कार्यालय आने हेतु बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक

उसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय की तरफ जाने लगी तो अचानक ऊषा ने गालीगलौच करते हुये उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार का कालर पकड़ते हुए कमीज की बांयी तरफ की जेब फाड़ दी तथा सीटी डोरी और नेम प्लेट तोड़ दी जो कि टूटकर जमीन पर गिर गयी व पैन्ट की बांयी तरफ जेब से लेकर नीचे तक पैन्ट फाड़ दी। मौके पर इकट्ठा हुए तमाम लोगों के बीच धमकी देते हुए ऊषा ने कहा कि मेरा पति फौज में है। मैं तुम लोगो से नहीं डरती। तुमसे जो हो कर लो। पुलिस ने दोनों के महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad