नैनीताल रोड पर प्राधिकरण ने तुड़वाया स्पोर्ट्स स्टेडियम का भव्य गेट
आज़ाद क़लम न्यूज़ नेटवर्क- रामपुर। नैनीताल रोड पर बमनपुरी गांव के पास सपा शासन में शहीद ए आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण किया गया था। एक दशक से भी ज्यादा समय पहले इसका निर्माण कराया गया था। उस वक्त ही स्टेडियम जाने वाले मुख्य रास्ते पर भव्य गेट भी बनवाया गया था। एक दशक बाद यह गेट काफी क्षतिग्रस्त हो गया था,जिसकी वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही थी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश फैसल मुमताज ने पिछले दिनों डीएम को पत्र लिखकर इस जर्जर गेट को गिरवाए जाने की मांग रखी थी। उनका कहना था कि यह गेट जर्जर अवस्था में है,जिससे हादसे की आशंका है। उन्होंने इस गेट को शीघ्र ध्वस्त करने की मांग रखी थी। डीएम ने इस मामले में रामपुर विकास प्राधिकरण को गेट को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद आरडीए ने शनिवार की तड़के नैनीताल रोड पर बने शहीद ए आजम स्टेडियम के गेट को ध्वस्त कर दिया। जेसीबी के जरिए यह गेट ध्वस्त किया गया। इससे खलबली मची रही। आरडीए के अवर अभियंता ने बताया कि यह गेट जर्जर अवस्था में था,जिसके बाद इसे ध्वस्त किया गया।