azam khan- rampur….आज़म खां फिर मुश्किल में, दर्ज हुआ एक और मुकदमा, जानिए क्या है मामला

ख़बर शेयर करें -

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं लेती हैं। चुनाव आयोग पर टिप्पणी करने के आरोप में सपा नेता आजम खां के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आजम के खिलाफ यह दो दिनों में यह लगातार दूसरा मुकदमा है। इससे पहले गंज कोतवाली में आजम खां के खिलाफ महिलाओं पर टिप्पणी करने के आरोप में रिपोर्ट किया था। आजम खां ने एक दिसंबर को किला के मैदान में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। आरोप है कि आजम खां ने भड़काऊ भाषण दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

पुलिस चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर टिप्पणी करके लोगों को भड़काने का काम किया। ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है। इस मामले में नहर खंड के अवर अभियंता और वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी सुजेश कुमार सागर ने तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली थाना की पुलिस ने सपा नेता आजम खां के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 505 (1) (बी) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Ad