बाबा रामदेव ने महंगाई के सवाल पर बोल दिया कुछ ऐसा कि चारों तरफ फैल गयी बात…
आज़ाद कलम, हल्द्वानी। बाबा रामदेव एक बार फिर से चर्चा में हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें हरियाणा में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बाबा रामदेव को पत्रकारों से बातचीत करते हुए देखा गया जिसमें एक पत्रकार के सवाल पर बाबा रामदेव बिदक गए और खींसे निपोरते हुए पहले तो पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं देना चाहा फिर जब पत्रकार ने बार-बार एक ही रट लगाई कि आपने कहा था कि देश की जनता को कौन सी सरकार चाहिए 40 रु0 लीटर पेट्रोल वाली, 300 रु0 गैस सिलेंडर वाली ? अब आज वर्तमान में जब देश का आम नागरिक महंगाई के बोझ से दब गया है तो आपका क्या कहना है पत्रकार के इस सवाल पर बाबा रामदेव ने पहले तो किनारा किया फिर बोले हां कहा था मैंने बोल ‘क्या पूछ खाड़ेगा क्या मेरी’, चुप कर। मैं तेरे सवालों के जवाब नही देता कर ले क्या करेगा तू। सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव और पत्रकार के बीच की ये बात अब जमकर वायरल हो रही है और लोग बाबा के पहले के बयानों और अब के बयानों को लेकर चुटकी ली रहे हैं। कई यूज़र्स ने बाबा की बात को ये कहकर मज़े लिए हैं कि बाबा जी ने जुमला बोला था। लोग सीरियस हो गए।


