सपा के लिए बुरी खबर….मुरादाबाद में 30 दिन का अल्टीमेटम मिला है

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) को आवंटित की गई सरकारी कोठी का आवंटन जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया है। यह कोठी वर्ष 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के नाम पर दी गई थी। वर्तमान में इस कोठी का उपयोग समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय के रूप में किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिला प्रशासन ने सपा की स्थानीय इकाई को 30 दिनों के भीतर कोठी खाली करने का निर्देश दिया है। यह कोठी मुरादाबाद के प्रतिष्ठित सिविल लाइंस इलाके में ग्राम छावनी के पास स्थित है और लगभग 1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैली हुई है। इस इलाके में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पंचायत चुनाव: गौलापार और चोरगलिया क्षेत्रों से आने लगे नतीजे, प्रत्याशियों में बढ़ी उत्सुकता

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, इस कोठी का मासिक किराया महज 250 रुपये तय किया गया था। यह संपत्ति राज्य सरकार के स्वामित्व में है, और इसका इस्तेमाल कई वर्षों से सपा कार्यालय के रूप में किया जा रहा था।

प्रशासन का कहना है कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद इस कोठी का नामांतरण (म्यूटेशन) नहीं कराया गया, जो कि सरकारी नियमों के तहत आवश्यक होता है। नियमों के अनुसार, जब किसी सरकारी आवंटन के लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो संबंधित संपत्ति का नामांतरण जरूरी होता है। लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Kargil Vijay Diwas: मुख्यमंत्री धामी ने दी शहीदों की श्रद्धांजलि, राज्यपाल ने भी किया वीरों को नमन

प्रशासन का तर्क है कि विभागीय कार्यों और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भवनों की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है। इसी कारण कोठी को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।

Ad Ad
Ad