बनभूलपुरा पुलिस ने एक किलो 825 ग्राम चरस पकड़ी, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। पुलिस पकड़े गए चरस तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। बनभूलपुरा पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान गौलापुल से दो युवक आते हुए दिखाई दिए। इनकी नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी वह भागने लगे जिस पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर इनके पास से 1.825 केजी चरस बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम राजेश प्रसाद पुत्र सुन्दर लाल निवासी ग्राम धानाचूली रौलजंगल थाना मुक्तेश्वर और विजय विश्वास पुत्र गौरंग विश्वास निवासी शिवलाल चुंगी रामनगर बताया। पूछताछ में चरस तस्करों ने बताया कि वह चरस रानीखेत, भतरौजखान आदि क्षेत्रों से लाकर यहां पर महंगे दामों में बेचा करते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी, एसआई नंदन सिंह, एसआई सादिक हुसैन, कां. भूपेंहृ जेष्ठा, कां. मुन्ना सिंह, अशोक रावत, कुंदन कठायत, भानू प्रताप शामिल रहे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मरियम कैंपस में ‘इबारत’ रीडिंग हॉल का उद्घाटन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुनहरा मौका