बनभूलपुरा:गोकशी में फरार 2500 रुपये ईनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम हल्द्वानी:गोकशी में फरार 2500 रुपये ईनामी अपराधी को थाना बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईनामी अपराधियों/लम्बे समय से फरार चल रहे वाँछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में जनपद स्तर पर लगातार चलाए जा रहे *ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान के तहत* श्री हरबन्स सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवम श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के कुशल नेतृत्व में ईनामी अपराधियों एवं काफी लम्बे समय से फरार चल रहे वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पुलिस टीम गठित की गई तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए व टीम द्वारा सुरागरसी,पतारसी कर ईनामी अपराधी व गौकशी के अभियोग में वांछित चल रहे ईनामी अभियुक्त ताजिम पुत्र तस्लीम निवासी वार्ड नं0-15, हाजी जी का टॉवर , थाना किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर उम्र-24 वर्ष को उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
ईनामी अभियुक्त को आज समयानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
आपको बता दे कि गोकशी की धाराओं में फरार अभियुक्त ताजीम के विरुद्ध विगत वर्ष 2021 माह अक्टूबर में थाना बनभूलपुरा पर मु0 एफ.आई.आर. नंबर-345/2021 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। जो पिछले 01 वर्ष से फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  MBPG में आजादी के 75 वर्ष जनजाति शिक्षा और चुनौतियां विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

अभियुक्त अपराधिक इतिहास निम्नवत है।
(i) – FIR NO – 225/2019 U/S 3/5/11(1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट थाना बनभूलपुरा
(II) FIR NO – 345/2021 U/S 3/5/11(1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट थाना बनभूलपुरा।
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2- उ0नि0 वीरेंद्र चन्द
3— कानि0 मौ0 अतहर
4 कानि0 छोटे लाल सम्मिलित रहे।

Ad