बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई: सट्टा खाईबाड़ी करते एक युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

सट्टा पर्ची, गत्ता, पैन व ₹2130 नगद बरामद

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिलेभर में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टा खाईबाड़ी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में दिनांक 01 जनवरी 2026 को थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से सट्टा खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इस इलाके में सिंचाई नहर से पेंटर का शव बरामद, हत्या या हादसा-जांच में जुटी पुलिस

आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, गत्ता, पैन तथा ₹2130 नगद बरामद किए गए। इस संबंध में थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 01/26, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नस्लभेद, असहिष्णुता और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर रही देहरादून में एंजेल चकमा की हत्या

गिरफ्तार अभियुक्त:
रिजवान खान (25 वर्ष), पुत्र शाहिद खान, निवासी निषाद स्कूल के पास, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल।

बरामदगी:

सट्टा पर्ची

गत्ता

पैन

नगद ₹2130

पुलिस टीम:

हेड कांस्टेबल हरिश रावत

कांस्टेबल मोहम्मद अतहर

Ad Ad Ad
Ad