बनभूलपुरा पुलिस ने 13 ग्राम स्मैक के साथ नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस ने एक नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 16 मार्च 2025 को रेलवे स्टेशन पार्किंग परिसर, बनभूलपुरा में गश्त और शांति व्यवस्था के दौरान एक व्यक्ति को स्मैक के साथ पकड़ा। आरोपी की पहचान मोहम्मद आमिर (22 वर्ष), पुत्र मोहम्मद अशरफ, निवासी गफूर बस्ती वार्ड नं. 24, थाना बनभूलपुरा के रूप में हुई। उसकी तलाशी में 13.02 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम के उ.नि. मनोज यादव, कांस्टेबल महबूब अली, कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल दिलशाद अहमद शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
