हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बनभूलपुरा पुलिस ने 7 अप्रैल को नशीले इंजेक्शनों और गोलियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के तहत की गई, जिनके द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे। पुलिस टीम ने दिन में शांति व्यवस्था और गस्त के दौरान 41 वर्षीय मुकीम उर्फ मामू और 49 वर्षीय रियासत को अवैध नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 36 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी में थाना बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी की नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही, जिसमें उ0 नि0 मोनी टम्टा, कानि भुपेन्द्र जेष्ठा, कानि दिलशाद अहमद, कानि सुनील कुमार, और कानि महबूब अली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
