bazpur…भगदड़ और अफरातफरी मच गयी, बड़ा हादसा टल गया
बाजपुर। नगर पालिका के अन्तर्गत वार्ड नंबर एक बांकेनगर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। खाना बनाते समय एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान मौजूद लोगों ने किसी तरह से धधक रहे सिलेंडर को घर से बाहर खुले में निकाला। और गैस खत्म होने के बाद आग बुझ गई। मंगलवार को बांकेनगर निवासी दुर्गेश गंगवार अपने घर में खाना बना रहे थे कि इसी बीच अचानक से गैस सिलेंडर लीक होने लगा और उसमें अचानक से आग लग गई।
इस घटना से घर में मौजूद परिजनों में हड़कंप मच गया। सिलेंडर की आग से घर में भी आग लग गई। दुर्गेश के घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुन पड़ोस में काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह से सरिए में फंसाकर धधक रहे सिलेंडर को बाहर निकाला और खाली जगह पर रख दिया। जिसके बाद सिलेंडर में गैस खत्म हुई तो सिलेंडर में लगी आग बुझ गई और लोगों ने राहत की सांस ली।