Income tax- आईटीआर फाइल करते समय इन बातों का ध्यान रखकर हो जाइए बेफिकर

ख़बर शेयर करें -

चार्टर्ड अकाउंटेंट सरोज आनंद जोशी के अनुसार इस बार यदि आप अपनी आईटीआर फाइल करवा रहे हैं तो इस वर्ष कुछ नई बातों का ध्यान अवश्य रखें। अपनी आईटीआर को फाइनल करने से पहले एआईएस यानि व्यापक वार्षिक सूचना विवरण से मिलान करना अनिवार्य है। ये व्यापक सूचना आयकर विभाग के पोर्टल मेँ बैंक खाते के लेनदेनों, शेयर बाजार के लेनदेनों, विनियोगों, क्रेडिट कार्ड जैसे 46 वित्तीय लेनदेनों की सूचना है और इसकी संक्षिप्त सूचना सारांश टीआईएस है, करदाता द्वारा सूचना सारांश से क्रॉस चेक करना अनिवार्य है
पहले केवल 26 एएस का मिलान करना होता था पर अब एआईएस, टीआईएस से मिलान करना भी जरूरी है। यदि आपकी सूचना और एआईएस/ टीआईएस मे कोई अंतर प्रतीत हो तो कृपया संबंधित विभाग से स्पष्टीकरण जरूर लें, जैसे बैंक ने आपका ब्याज कुछ लगाया है और एआईएस मे इससे अधिक हो तो उसका समाधान बैंक विवरण के साथ जरूर कर लें। यही एआईएस/ टीआईएस मे कोई ऐसी सूचना आ रही हैं जो आपके हिसाब से सही नहीं है तो उसे संबंधित विभाग को ठीक करने को कहें, यहाँ संबंधित विभाग का आशय बैंक, शेयर बाजार के डीमेट खाते, जीएसटी विभाग, भूमि लेंनदेन से संबंध मे राजस्व विभाग आदि से है। यदि फिर भी कोई मिलान नहीं हो पाए तो फिर आयकर विभाग के पोर्टल के गवरनेंस के तहत दाखिल करके स्पष्टीकरण मांग सकते हैं।
कभी भी ये गलती न करें :
अधिक विनियोग, अधिक छूट, अधिक कटौतियाँ , रिबेट नहीं लें जिसके आप हकदार नहीं हैं, जैसे बीमा पॉलिसी का लाभ जो वास्तव मे नहीं है, स्कूल की फीस बढ़ा चढ़ाकर लाभ लेना, स्वास्थ्य बीमा या दान पुण्य बढ़ा कर दिखाना ये सब अब आसानी से पकड़ मे आ जाता है, ऐसी टैक्स चोरी आयकर अधिनियमों के अनुसार दंडनीय अपराध हैं। रिफन्ड के लालच मे अधिक विनियोग, छूट, कटौतियाँ आपको कानूनी परेशानी मेँ डाल सकती हैं ऐसा कदापि न करें
अच्छे कर-सलाहकार से सलाह हैं लें जो आपको टैक्स चोरी नहीं बल्कि सही कर निर्धारण मे मदद करें।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक