संभलकर रहिये…उत्तराखण्ड के इन ज़िलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बुधवार को बारिश से थोड़ी राहत के आसार हैं, जबकि अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

इसके बाद 28-29 अगस्त को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भारी बारिश की चेतावनी पर्वतीय जिलों के लिए है। जबकि अन्य जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है।

Ad Ad
Ad