‘महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले 5 लाख’, साइबर ठगी के इस नए तरीके से सावधान हो जाइये

ख़बर शेयर करें -

आजकल साइबर ठगी के कई नए तरीके सामने आ रहे हैं। अक्सर अनजान नंबर से कॉल्स आते हैं, जिनमें नौकरी या पैसे कमाने के लुभावने ऑफर दिए जाते हैं। इन झांसेबाजों के चक्कर में कई लोग बड़े नुकसान का सामना कर चुके हैं। हाल ही में बिहार के नवादा से एक साइबर ठगी के सिंडिकेट का खुलासा हुआ है, जो लोगों को कॉल करके महिलाओं को गर्भवती करने के बदले पैसे का झांसा देता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में पुलिस ने एक छापेमारी के दौरान तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह ठग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस) और प्ले ब्वॉय सर्विस के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन अपराधियों ने कितने लोगों से ठगी की है। पुलिस के मुताबिक, ये साइबर ठग देश के विभिन्न राज्यों से लोगों को कॉल करते थे और उन्हें जॉब ऑफर करते थे। इस जॉब में महिलाओं को गर्भवती करना होता था, जो संतान सुख से वंचित थीं। इसके बदले में ये ठग 5 लाख रुपये का ऑफर देते थे, और अगर महिला गर्भवती नहीं होती तो 50 हजार रुपये देने का वादा करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी पुलिस वाला बनकर एक साल तक जमकर की वसूली, असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया

जब कोई व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता, तो उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक ऑनलाइन भुगतान करवा लिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल्स की जांच में पुलिस को कई व्हाट्सएप फोटो, ऑडियो और ट्रांजैक्शन के डिटेल्स मिले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल कुमार, भोला कुमार और प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार हैं। नवादा के डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पकड़े गए ठग पिछले कई सालों से इस ठगी के धंधे में शामिल थे। पुलिस अब इस सिंडिकेट के पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी हुई है और बरामद मोबाइल्स की जांच कर रही है।

Ad