नशे में धुत होकर बोला ये मटन नहीं बीफ है, संगठनों के लोग इकठ्ठा होकर थाने पहुंच गए, हल्द्वानी का मामला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में पार्टी के दौरान ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से मंगाए मटन को बीफ बताकर एक युवक ने हंगामा कर दिया। गुरुवार को सुबह युवक कुछ लोगों के साथ मुखानी थाने पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने खाद्य सुरक्षा की टीम बुलाकर सेंपल भरवाए और जांच के लिए हैदराबाद लैब भेजे हैं। पुलिस के अनुसार बुधवार रात दोस्तों के साथ पार्टी करने बैठे डहरिया निवासी युवक ने फूड डिलीवरी एप जोमेटो से मटन ऑर्डर किया। पांच फुल मटन और शराब पीने के बाद युवक को मांस बीफ लगने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण पर एक बार फिर से गरजी जेसीबी, तीन मंजिला इमारत ज़मीदोज़

इसे लेकर युवक ने बुधवार रात जमकर हंगामा काटा। नशे में धुत युवक पुलिस के पास भी पहुंच गया। रात करीब 11.30 बजे मुखानी पुलिस ने समझाकर शांत किया और घर भेज दिया। इसके बाद उसने इस मामले को व्हाट्स एप पर डाल दिया। गुरुवार को सुबह संगठनों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर थाने पहुंच गए। हंगामा होता देख पुलिस ने खाद्य सुरक्षा की टीम को बुलाया और सैंपल भरवाए। कैलाश टम्टा खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मटन प्रतीत हो रहा है। सैंपल ले लिए गए हैं। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि सैंपल हैदराबाद लैब भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Ad