रामनगर में अतिक्रमण पर सुबह सुबह बड़ी कार्यवाही, सोशल मीडिया पर पुलिस की निगरानी video

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। राज्य सरकार के निर्देशों के तहत नैनीताल जिले के रामनगर स्थित पुछड़ी क्षेत्र में आज रविवार तड़के अतिक्रमणों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया गया। वन विभाग की रिज़र्व फ़ॉरेस्ट भूमि पर चिन्हित अनधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

अभियान से पूर्व संबंधित व्यक्तियों को नियमानुसार नोटिस जारी किए गए थे। रविवार सुबह भारी पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और जेसीबी मशीनों की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को ढहाया गया। कार्रवाई के बाद क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा रेलवे मामले पर जानिए क्या है सुप्रीमकोर्ट में अभी तक का स्टेटस, इधर एसएसपी पहुंचे ग्राउंड पर

किसी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की आशंका को देखते हुए पुछड़ी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, अफवाहों के प्रसार तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले किसी भी व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः बनभूलपुरा रेलवे मामले पर फैसले की घड़ी, कानून व्यवस्था को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक

SSP नैनीताल द्वारा मॉनिटरिंग

अभियान की निगरानी एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने की। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और कानून व्यवस्था भंग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad
Ad