बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईः अवैध नशे के इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध नशे के इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। दिनांक 25 अगस्त को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गौला पार्किंग क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस में SSP ने किया बड़े पैमाने पर फेरबदल, 31 निरीक्षक उप निरीक्षक इधर उधर

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिकंदर पुत्र साबिर, निवासी चैनल गेट, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा के रूप में हुई है। आरोपी गौला पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की आड़ में छिपकर अवैध नशे का कारोबार कर रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 22 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए। इस मामले में आरोपी के खिलाफ बनभूलपुरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगवीर सिंह, कांस्टेबल हरीश रावत और कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।

Ad