बड़ी खबर-haldwani—बनभूलपुरा में रहने वाले नशे के पांच सौदागर गिरफ्तार, 340 नशे के इंजेक्शन बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को साकार करते हुए नैनीताल पुलिस ने नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्यवाही की है। एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।

लालकुआं पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से एक ऑपरेशन में रोडवेज बस से 340 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान रोडवेज बस (नं. यूके-06पीए-1371) से 5 तस्करों को पकड़ा, जिनसे कुल 340 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। तस्करों का निशाना युवाओं को नशे का शिकार बनाना था, लेकिन पुलिस की सख्त कार्यवाही ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के गौलापार में फाइनेंस कम्पनी के प्रबंधक का घर चोरों ने खंगाला, लाखों के ज़ेवर नकदी पर किया हाथ साफ

इस सफलता के बाद एसएसपी प्रहलाद मीणा ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। एसएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और मिशन-2025 को सफल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस टीम में उ.नि. शंकर नयाल, उपनिरीक्षक संजीत राठौड़, हेड का. त्रिलोक सिंह, का. चंद्रशेखर, का. अनिल शर्मा, का. चंदन नेगी, का. संतोष बिष्ट, का. राजेश बिष्ट, और का. अरविंद बिष्ट शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-चुनावी रंजिश में गोली चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर शूटर गिरफ्तार, एसएसपी ने सख्त लहज़े में कह दिया-‘अब गोली का जवाब गोली से देंगे’

इनकी हुई गिरफ्तारी
1-मोहम्मद शाहबाज पुत्र इंतजार हुसैन निवासी लाइन नंबर 14 कस्बान मस्जिद के पीछे वनभूलपुरा।
2-रिजवान अंसारी पुत्र साहिबे आलम निवासी लाइन नंबर 17 गफूर हलवाई के पास बनभूलपुरा।
3-मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद निवासी रईस गद्दार निवासी नई गोपाल मंदिर बनभूलपुरा नैनीताल।
4-फैजान मलिक पुत्र अब्दुल फहीम निवासी लाइन नंबर 17 लाल स्कूल के पास बनभूलपुरा।
5-मोहम्मद शमी पुत्र मोहम्मद शफी निवासी इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद के सामने बनभूलपुरा।

Ad Ad
Ad