हल्द्वानी में नकली शराब तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
हल्द्वानी। उत्तराखंड आबकारी विभाग और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी के हरीपुर नायक कुसुमखेड़ा में एक बड़े शराब तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली गुलाब ब्रांड की देशी शराब और शराब बनाने की सामाग्री बरामद की। पकड़े गए तस्कर की पहचान विशाल मंडल (42) पुत्र वीरेंद्र मंडल, निवासी बुध बाजार लालकुआं के रूप में हुई है। विशाल के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में नकली शराब बनाने और तस्करी के छह मुकदमे दर्ज हैं। सूत्रों के मुताबिक, तस्कर विशाल ने किराए के मकान में बेहद सावधानी से नकली शराब बनाने का धंधा चला रखा था, जिससे आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
एसटीएफ और आबकारी विभाग को मुखबिर से मिली सूचना के बाद बुधवार को छापेमारी की गई। इस दौरान 7 पेटी नकली गुलाब ब्रांड की शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस जांच में पता चला है कि विशाल मंडल तैयार नकली शराब को हल्द्वानी क्षेत्र के विभिन्न रेस्टोरेंट और होटलों में सप्लाई करता था। वह शराब बनाने के लिए आवश्यक सामग्री यूपी के एक व्यक्ति से लाता था, जिसकी पहचान भी एसटीएफ को मिल चुकी है और जल्द ही उस पर कार्रवाई की जाएगी।
विशाल मंडल के खिलाफ पहले ही काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं और आबकारी विभाग में नकली शराब बनाने और तस्करी के आरोप में छह मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस अभियान में एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक केजी मठपाल, प्रकाश भगत, महेन्द्र गिरी, और आबकारी विभाग के अधिकारी धीरेंद्र सिंह बिष्ट, कैलाश चंद्र जोशी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।