बड़ी वारदात नाकामः हरियाणा के करनाल में चार आतंकवादी गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हो सकते हैं तार- भारी गोला-बारूद बरामद
दिल्ली से सटे हरियाणा के करनाल में चार आतंकवादी पुलिस ने पकड़े हैं। इनसे हथियार भी बरामद हुए हैं। बताया गया कि आतंकियों के पास से एक पिस्तौल और 31 कारतूस मिले हैं और उनके पास से तीन आईईडी भी पाई गई है। बुधवार को जम्मू और कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने गहरी सुरंग का पता लगाया है। इसमें कई हरी पन्नियां बरामद हुई हैं। बीएसएफ का दावा है कि उसने अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की पाकिस्तानी आतंकवादियों की योजनाओं को विफल कर दिया है।
सूत्रों के हवाले से कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इनमें से तीन आतंकी पंजाब के फिरोजपुर के हैं। चौथा लुधियाना का बताया जा रहा है। ये चारों इनोवा कार से दिल्ली होते हुए महाराष्ट्र नांदेड़ जा रहे थे। इनके पाकिस्तान से भी तार जुड़ सकता है। एसपी करनाल ने बताया कि श्विश्वसनीय खुफिया इनपुट पर 4 आतंकी संदिग्धों में से 3 फिरोजपुर से और 1 लुधियाना से बस्तर टोल प्लाजा के पास हिरासत में लिए गए। इनके पास से विस्फोटक समेत अन्य हथियार और गोला.बारूद बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भूपिंदर के रूप में हुई। एसपी ने कहा आरोपी पाक निवासी व्यक्ति के संपर्क में थे जिसने उन्हें आदिलाबाद तेलंगाना में हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए कहा था। आरोपी गुरप्रीत को फिरोजपुर जिले में ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजे गए विस्फोटक मिले।