आज़ाद क़लम की ख़बर पर मोहर 👍 बलूनी मुख्यमंत्री के लिए भाजपा हाई कमान की पहली पसंद औपचारिक घोषणा बाकी By आज़ाद कलम March 15, 2022

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- हमने सबसे पहले आपको बताया था भाजपा हाई कमान की पहली पसंद बलूनी हैं आज खबर की पुष्टि होती प्रतीत हो रही है 

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम लगभग हो गया है। सूत्रों की माने तो राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी ने ब्राह्मण विधायकों के दबाव में हाईकमान ने यह फैसला लिया है और अनिल बलूनी को पीएम और गृहमंत्री का करीबी माना जाता है। सूत्रों ने बताया की 20 तारीख को अनिल बलूनी के नाम का एलान हो सकता है।अनिल बलूनी के समर्थकों ने मिठाई का आर्डर भी दे दिया है और बैनर पोस्टर भी छापने को दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani---राशनकार्ड धारक 30 नवम्बर तक करा लें ये ज़रूरी काम...

आपको बताते चले की पिछली विधानसभा में जब तीरथ सिंह रावत के बाद मुख्यमंत्री का चुनाव होना था तब उस रेस में भी अनिल बलूनी का नाम सबसे आगे था लेकिन उस समय अनिल बलूनी के खराब स्वास्थ्य के कारण उनके नाम पर विराम लग गया था लेकिन सूत्रों की माने तो इस बार अनिल बलूनी का नाम मुख्यमंत्री कि रेस में सबसे उपर है।

Ad