मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाजपा नेता को चोर नज़र आईं आशा वर्कर्स

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को नैनीताल क्लब में बजट पर चर्चा के लिए पहुँचे। आशा कार्यकर्ताएं अपनी मांगों को लेकर सीएम से मिलने के लिए इंतजार कर रही थी। इस दौरान वहां खड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता मनोज जोशी पर अभद्रता करने का आरोप लगा दिया। आशाओं ने बताया कि उन्होंने बीजेपी नेता के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital--अफीम की खेती करता मिला उप प्रधान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आशा कार्यकर्ताओ का कहना था कि वह 17 वर्षों से सरकार और समाज की सेवा कर रहे है और हमें बीते एक वर्ष से वेतन नही मिला है। जिसके लिए हम सीएम धामी से मिलना चाहते थे कि हमें एक बीजेपी नेता ने चोर बोल दिया। जिस पर उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी मनोज जोशी ने कहा मैं हमेशा आशा कार्यकर्ताओं के हित में खड़े रहता हूँ लेकिन उनका व्यवहार आज ही नही बल्कि हमेशा ही अच्छा नही रहता है।

Ad