उत्तराखंड में बागियों को मनाने में छूटे भाजपा के पसीने, इन सीटों पर बिगड़े समीकरण

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम, हल्द्वानी/देहरादून। कई विधानसभा सीटों पर भाजपा के नेता व विधायक टिकेट न मिलने की वजह से इतने ख़फ़ा हैं कि न सिर्फ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं बल्कि पार्टी नेतृत्व की मनुहार भी नहीं मान रहे हैं। इन रूठे नेताओं ने कई सीटों पर भाजपा का गणित बिगाड़ दिया है जिससे पार्टी नेताओं के माथे पर पसीना आने लगा है।

कल नाम वापसी पर टिकी है नज़र
नाम वापसी कल होनी है। भाजपा के लिए कल का दिन महत्वपूर्ण है। बागी तेवर अपनाने वालों को मनाने के दृष्टिकोण से भाजपा कल तक और इस कोशिश में रहेगी कि ये बागी मान जाएं। यदि इस दिन बागियों ने नाम वापस नहीं लिए तो कुछ जगह मुश्किल भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं रहे, आतिशी को मिली दिल्ली की कमान

कालाढूंगी, रुद्रपुर सीट पर बदले समीकरण
कुमाऊँ मंडल में रुद्रपुर और कालाढूंगी विधानसभा सीट पर बग़ावत भाजपा के लिए सबसे अधिक परेशानी का सबब बन चुकी है। रुद्रपुर से जहां सिटिंग एमएलए राजकुमार ठुकराल टिकट ना मिलने के बाद निर्दलीय मैदान में हैं तो वहीं कालाढूंगी विधानसभा से पूर्व राज्यमंत्री गजराज बिष्ट ने भाजपा के गढ़ में बंशीधर भगत के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘मैगी प्वाइंट’ के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गाड़ी, दो लोगों की मौत हो गयी

ये बागी बढ़ा रहे टेंशन
रुद्रपुर :- विधायक राजकुमार ठुकराल
कोटद्वार :- धीरेंद्र चौहान
द्वारहाट :- कैलाश भट्ट
भीमताल :- मनोज शाह
कालाढूंगी :- गजराज सिंह बिष्ट
देहरादून कैंट :- दिनेश रावत
धर्मपुर :- वीर सिंह पंवार
डोईवाला :- सौरभ थपलियाल, जितेंद्र नेगी, सुभाष भट्ट व राहुल पंवार
ऋषिकेश :- उषा रावत
धनोल्टी :- पूर्व विधायक महावीर रांगड़
यमुनोत्री :- मनोज कोली, जगवीर भंडारी

Ad