काली करतूत: नाबालिग को बंधक बना तीन महीने तक दुष्कर्म करता रहा पिता

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार जिले के कलियर में मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी ने पिता पर घर में बंधक बनाकर तीन महीने तक इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था। दरअसल, शुक्रवार को कलियर क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने अपने पिता पर घर मे बंधक बनाकर तीन माह तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित पिता की तलाश शुरू कर दी थी। इसी रात पुलिस ने आरोपित को कलियर हज हाउस मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  uttarakhand.....राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव में चुनाव खर्च सीमा बढ़ाई, अब कितना खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार ?