एमबीपीजी कॉलेज में भारत विकास परिषद व शिक्षा शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 30 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा और एम.बी.पी.जी. कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन.एस. बनकोटी ने रिबन काटकर किया। शिविर में महाविद्यालय के छात्रों और प्राध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कुल 30 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर शिक्षा शास्त्र विभाग ने विशेष सहयोग प्रदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. सुरेश टम्टा, डॉ. नवल किशोर लोहनी, डॉ. नरेंद्र सिजवाली, डॉ. मनीषा नरियाल, डॉ. शेखर कुमार, डॉ. ममता अधिकारी, डॉ. हरीश पाठक, डॉ. मुनेश कुमार, डॉ. आर.के. द्विवेदी और शोधार्थी कंचन भट्ट शामिल रहे। शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सोनी टम्टा, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दीपक बख्शी और सचिव डॉ. निधि अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ. रोहित कुमार कांडपाल, दिनेश जायसवाल, डॉ. बी.एस. जीना, अमित अग्रवाल, भवानी शंकर, नीरज, विवेक कश्यप और सीमा बख्शी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Ad