बिस्तर पर लेटने भर से रक्तदान हो सकता है क्या ? मुरादाबाद के बीजेपी मेयर का ये वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी

ख़बर शेयर करें -

बिस्तर पर लेटने भर से रक्तदान हो सकता है क्या? शायद हां, शायद नहीं। बाकी अब अगर आप, यूपी के मुरादाबाद से मेयर विनोद अग्रवाल का वायरल वीडियो देखें। तब शायद आपको इन सवालों के जवाब मिल जाएं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसमें ये दुर्लभ वाक्या देखने मिला है। एक यूजर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-
ये मुरादाबाद, यूपी के बीजेपी मेयर विनोद अग्रवाल हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने गए थे। विशेष रक्तदान का ये पूरा वीडियो बारीकी से देखिए और समझिए।

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए-

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

https://x.com/SachinGuptaUP/status/1836810863824568492https://x.com/SachinGuptaUP/status/1836810863824568492?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1836810863824568492%7Ctwgr%5Ef9c672a2092297955de3faadd25772f731bf3f77%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fnews%2Fpost%2Fup-moradabad-mayor-blood-donation-viral-video

वीडियो में एक शख्स कुछ गुलाबी सी शर्ट पहने दिख रहे हैं। साथ में गहरे रंग का एक पैंट है। क्रीम कलर की जैकेट है। और आस-पास सफेद रंग के कुर्ते में कुछ लोग हैं। एक मेडिकल प्रोफेश्नल भी हैं, जो हाथ में सुई लिए तैयार हैं।
जैसे ही वो शख्स को सुई लगाते हैं। कुछ आवाज आती है, चिल्लाने की। शख्स चिल्लाता है और शायद बिना एक बूंद खून दिए उठ जाता है।
इस वीडियो के साथ एक और पोस्ट किया गया। जिसमें लिखा गया, ‘ये मुरादाबाद के मेयर का ट्वीट है। रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वाहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस के 31 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी

साथ में एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी था, जिसमें यूजर का नाम लिखा था, विनोद अग्रवाल – मेयर मुरादाबाद।
पोस्ट में कुछ तस्वीरें थीं, जिनमें कुछ लोग रक्तदान शिविर में नजर आ रहे, साथ में मेयर साहब की भी तस्वीर थी। 17 सितंबर के इस पोस्ट में लिखा था-
आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुरादाबाद महानगर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वाहन किया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है और लोग मेयर साहब की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

Ad